Himachal Election: Himachal में BJP की हार के बागी भी जिम्मेवार, नए लोगों को टिकट देना प़ड़ा भारी
2022-12-09 1 Dailymotion
Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की हार के लिए बागी भी जिम्मेवार रहे। नए लोगों को टिकट देना और 11 विधायकों के टिकट काटने से भी भाजपा से 21 सीटों पर बागी खड़े हो गए। इनमें 14 सीटों पर बागियों ने भाजपा को नुकसान पहुंचाया।