¡Sorpréndeme!

जीत के बाद मदन भैया ने किसानों और अल्पसंख्यकों को दिया धन्यवाद

2022-12-08 37 Dailymotion

रालोद-सपा-आसपा गठबंधन ने खतौली उप चुनाव में भाजपा को हराकर विजय श्री हासिल की। रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा की राजकुमारी सैनी को 22160 मतों से शिकस्त दी। जिले में गठबंधन की पांच सीट और जीत के बाद रालोद के हिस्से में कुल नौ सीट हो गई है।