Varanasi: मंत्री जी ने रात में सड़क पर रोकी अपनी गाड़ी, ठिठुरते लोगों को किया कंबल
2022-12-08 243 Dailymotion
सड़क किनारे ठिठुरते लोगों को देखकर रुके मंत्री ने उन्हें चाय पिलवाने के साथ अलाव का बंदोबस्त कराया। इसके स्थायी समाधान के लिए उन्होंने नगर आयुक्त को फोन कर क्षेत्र में अलाव जलवाने और आश्रय स्थल की व्यवस्था के निर्देश दिए।