¡Sorpréndeme!

Parliament Winter Session 2022: 'हम LAC पर China के एकतरफा बदलाव की कोशिशों को नहीं करेंगे बर्दाश्त'

2022-12-07 1,366 Dailymotion

#sjaishankar #internationalproblem #china
भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा इस विचार के हैं कि अगर चीन एकतरफा सीमा को बदलने का प्रयास करता है, या सीमा पर अपनी फौज़ की तैनाती करता है तो हमारे संबंध सामान्य नहीं हो सकते. ये असामान्य स्थिति पिछले कुछ समय से ऐसी दिख रही है.