¡Sorpréndeme!

Chhattisgarh News : SECL खदान के डोजर में लगी आग, तकनीकी खराबी से हादसे की आशंका, करोड़ों का नुकसान

2022-12-07 73 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित SECL की खदान में बुधवार को एक डोजर में आग लग गई। आगे लगने के चलते डोजर जलकर खाक हो गया। इससे करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते हुआ है। फिलहाल प्रबंधन जांच कर रहा है...

#chhattisgarhnews #korbafire #dozerfire