¡Sorpréndeme!

भारत की अध्‍यक्षता व उदयपुर की मेजबानी में पहली बार हो रहा शेरपा सम्‍मेलन क्‍या है

2022-12-05 11 Dailymotion

भारत की अध्‍यक्षता में पहली बार हो रहे जी-20 शेरपा सम्‍मेलन रविवार से राजस्‍थान की लेकसिटी उदयपुर में शुरू हो चुका है। 4 दिसम्‍बर से 7 दिसम्‍बर 2022 तक चलने वाले G-20 Summit Udaipur का आगाज रंगारंग तरीके से हुआ है। 20 देशों के शेरपा जी-20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं, जो देश के विकास और इकॉनमी पर चर्चा करेंगे।