¡Sorpréndeme!

mainpuri news: राजा के ताल में डूबा युवक तलाश में जुटी पुलिस

2022-12-03 71 Dailymotion

शहर के ताल दरवाजा स्थित राजा के ताल में एक युवक किसी तरह से ताल में गिर गया। उसने करीब आधा ताल पार कर लिया, लेकिन थक जाने की वजह से मदद की गुहार लगाने लगा, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे, किसी ने मदद करने का प्रयास भी नहीं किया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।