¡Sorpréndeme!

Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी ने दूसरे चरण के लिए झोंकी ताकत,प्रचार के मोर्चे पर पिछड़ी आप

2022-12-03 502 Dailymotion



#bjp #aap #gujaratassemblyelection2022

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कम मतदान की वजह से भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों चिंतित हैं। हालांकि, तीनों का दावा है कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं। बहरहाल, 93 सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पीएम मोदी ने मैराथन रोड शो किए। मोदी ने शुक्रवार को भी कनकराज, पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में चार चुनावी जनसभाएं कीं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेचराजी, विजापुर और गांधीनगर दक्षिण में चुनाव रैलियां की और वडोदरा में रोड शो किया।