¡Sorpréndeme!

बीसलपुर इकलौता बांध,जहां सारा पानी राजस्थान का

2022-12-02 5 Dailymotion

जल शक्ति विभाग व बांध परियोजना अभियंताओं ने बताया कि बीसलपुर बांध राज्य का इकलौता बांध है। जिस परियोजना पर पूरा हक राजस्थान का है। बांध में जलभराव का सम्पूर्ण क्षेत्र भी राजस्थान का है। इस बांध में पूरा पानी राज्य के क्षेत्र से आता है अन्य राज्य की कोई भूमिका नहीं है।