Navya Naveli Nanda, the beloved daughter of the Bachchan family, is currently on a trip to Bhopal, Madhya Pradesh. Navya showed some glimpses of this trip by sharing photos. Seeing this vacation of Navya, you too will feel like going for a trip. Navya has not only explored the by-lanes of Bhopal, but has also enjoyed the chaat-papdi on the roadside.
बच्चन परिवार की प्यारी बिटिया नव्या नवेली नंदा इन दिनों भोपाल, मध्य प्रदेश की सैर पर है. नव्या ने फोटोज शेयर कर इस ट्रिप की कुछ झलकियां दिखाई. नव्या के इस वेकेशन को देख आपका भी घूमने फिरने का मन हो उठेगा. नव्या ने भोपाल की गलियों को तो एक्सप्लोर किया ही है, साथ ही सड़क किनारे की चाट - पापड़ी का पूरा लुत्फ उठाया है.
#NavyaNaveliNanda