¡Sorpréndeme!

RBI Digital Rupee: क्या आप Digital Rupee से दूध, सब्जी आदि खरीद सकेंगे? | वनइंडिया हिंदी

2022-11-30 2 Dailymotion

RBI ने इंडिया की मच अवेटिड CBDC यानि Central bank Digital Currency की लॉन्चिंग को अनाउंसमेंट कर दिया है. एक दिसंबर से CBDC के पायलट प्रोजेक्ट को रोलआउट किया जा रहा है. पायलट लॉन्चिंग का मतलब है कि फिलहाल इसे सिर्फ 4 सिटीज में ही लॉन्च किया जाएगा. ये चार सिटीज होंगी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एंड भुवनेश्वर.RBI के डिजिटल रूपी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. लोगों के मन में सवाल भी हैं. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानि सीबीडीसी..इस वर्चुअल करेंसी का यूज़ आप छोटी बड़ी खरीददारी के लिए कर पाएंगे. ये डिजिटल टोकन की तरह काम करेगी. डिजिटल करेंसी ठीक उसी प्रकार काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं. और ये अलग अलग डिनौमिनेशन वाले करेंसी के समान उसी वैल्यू में एवेलेबल होगा. और इसे बैंकों के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

#digitalrupee #ERupeeLaunch #RBI