एमपी के जबलपुर में बिजली कनेक्शन की लेट-लतीफी से कई उपभोक्ता शायद इसलिए जूझ रहे है, क्योकि वह संबंधित विभाग के अफसरों की ज़ेब गर्म नहीं कर पा रहे। इसका खुलासा 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े एक जूनियर इंजीनियर के मामले से हुआ। एक किसान परमानेंट कनेक्शन के लिए पिछले दो साल से चक्कर काट रहा था। संबंधित बिजली विभाग के अधिकारी रिश्वत की डिमांड पूरी न होने पर टाल-मटोल कर रहे थे।