¡Sorpréndeme!

शिवराज के मंत्री का डीजे की धुन पर डांस, बारात में जमकर नाचे प्रदुयुम्न सिंह तोमर

2022-11-29 30 Dailymotion

शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अब सड़क पर बैंड बाजों की धुन पर डांस करते हुए दिखे...दरअसल तोमर के चचेरे भाई की शादी थी और वे उसमें बाराती बतौर शामिल थे । बाजार के साथ चल रहे बारातियों द्वारा बैंड बाजों पर जमकर डांस किया जा रहा था उसमें साथ चल रहे उनके रिश्तेदार लड़कों ने उन्हें भी घेरे में लेकर डांस करने का आग्रह किया तो उन्होंने भी उनके साथ थिरकना शुरू कर दिया।