¡Sorpréndeme!

Aligarh Fire : शॉर्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग, 54 यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

2022-11-29 1 Dailymotion

अलीगढ़ में हाईवे भांकरी पर सोमवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के चलते चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। इससे यात्री दहशत में आ गए। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत बस को रोक दिया। इसके बाद यात्री सुरक्षित बस से निकले। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कडी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया था।

#aligarh #fireinbus #shortcircuit