¡Sorpréndeme!

शराबबंदी आंदोलन पर उमा भारती की तरह आंदोलन के रास्ते पर चलेंगे सिंधिया समर्थक मंत्री!

2022-11-28 16 Dailymotion

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर का इनडायरेक्टली समर्थन उमा भारती के आंदोलन को मिल रहा है...उनका एक भाषण सामने आया है...जिसमें उन्होंने सामने बैठी महिलाओं से कहा कि शराबबंदी के लिए अगर कोई आंदोलन होता है तो वे उसके समर्थन में कंधा से कंधा मिलाकर खड़े मिलेंगे....तोमर यही नही रुके उन्होने वहां मौजूद लोगों को हाथ उठाकर शपथ भी दिलाई कि शराबबंदी के खिलाफ बड़ा जन आदोंलन छेड़ेंगे....