#gujrat #gujaratelection2022 #gujaratinews
मोटे तौर पर गुजरात को चार भागों में राजनीतिक रूप से बांट दिया जाता है जिसमें उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र और कच्छ का इलाका आता है। यदि बात दक्षिण गुजरात की की जाए तो इस चुनाव में बीजेपी की राह यहां कठिन दिखती है क्योंकि आम आदमी पार्टी और आदिवासी वोट बैंक बीजेपी का पूरा गणित यहां बिगाड़ सकती है। विधानसभा चुनाव में दक्षिण गुजरात में 35 सीटें बीजेपी के लिए चुनौती है।