¡Sorpréndeme!

Varanasi News : गंगा में दक्षिण भारत के 34 यात्रियों से भरी नाव डूबने से बची, बाल-बाल बचे यात्री

2022-11-26 252 Dailymotion

पुलिस ने बताया कि दरभंगा घाट पर रेती की तरफ आते समय नाव में पानी भर गया, जिसके बाद नाव का संतुलन बिगड़ने लगा। नाव पर 34 यात्री सवार थे। बचने की होड़ में सभी यात्री कूदकर खुद को बचाने लगे। इसमें दो यात्रियों को मामूली चोट आई है...

#varanasinews #darbhangaghat #varanasiaccident