¡Sorpréndeme!

Gujarat Election: Gujarat के नए मतदाता पलट देंगे सरकार? ये 5 मुद्दे तय कर रहे हैं चुनावी हवा

2022-11-25 1 Dailymotion

इस बार के गुजरात चुनाव में नए मतदाता मौजूदा सरकार का तख्ता पलट कर सकते हैं?
गुजरात विधानसभा चुनाव में 3 लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. ये वो तादाद है जो सत्ता परिवर्तन में काफी अच्छी भूमिका निभाएंगे..तो वहीं गुजरात में कई ऐसे मुद्दे हैं जो कि इस बार के गुजराच चुनाव में लोगों की जुबान पर हैं और कई ऐसे यूथ वोटर्स हैं जिनका ध्यान कांग्रेस की अपेक्षा आम आदमी पार्टी ने अपनी ओर खींचा है...
गुजरात में बेरोजगारी, महंगाई और पेपर-लीक जैसे मुद्दों से AAP लाइमलाइट में है लेकिन फिर बीजेपी यहां मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है...

#gujarat #gujaratelection2022 #gujaratbjp #aamaadmiparty #youthofgujarat