देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की चूक का मामला गुरुवार को सामने आया है. एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी थी। हालांकि, एनएसजी ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद स्थित बावला में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई. इस बीच सभा स्थल के पास वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए निजी फोटोग्राफर ने ड्रोन को उड़ाया. हालांकि, पुलिस और एसपीजी की नजर पड़ते ही सुरक्षाकर्मी भागने लगे. तत्काल प्रभाव से ड्रोन को एसपीजी ने नीचे उतार लिया.
#gujarat #gujaratelection2022 #pmmodirally #pmrally