¡Sorpréndeme!

Rachit Agarwal को मिला राजस्‍थान का सबसे बड़ा जॉब ऑफर, रोजाना का वेतन- 1 लाख 66 हजार रुपए

2022-11-25 108 Dailymotion

कोटा, 23 अगस्‍त। उच्‍च शिक्षा हासिल करने के बाद भी कई युवा बेरोजगार रह जाते हैं, मगर इस मामले में रचित अग्रवाल की कहानी सबसे जुदा और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली है। रचित अग्रवाल वो शख्‍स है, जिसे 6 करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी मिली है। वो भी पढ़ाई खत्‍म होने के साथ ही। संभवतया रचित अग्रवाल राजस्‍थान का वो पहला युवा है, जिसे इतनी तगड़ी तनख्‍वाह वाली जॉब ऑफर हुई है।