¡Sorpréndeme!

उत्तरकाशी के देवलांग मेले में पेड़ टूटने से मची भगदड़

2022-11-24 1 Dailymotion

उत्तरकाशी जिले के रवांई क्षेत्र के बनाल ठकराल पट्टी के प्रसिद्ध पौराणिक देवलांग मेले में देवदार के पेड़ के आगे के हिस्से के टूटने से भगदड़ मच गई। हालांकि बड़ी घटना होने से टल गई, लेकिन कई लोग चोटिल हुए हैं। रवांई क्षेत्र के बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी के गैर गांव में सदियों से दीपावली पर्व के एक माह बाद देवलांग मनाईं जाती है।
#devlang fair tree
#uttarakhand news
#uttarkashi
#uttarakhand fair
#accident
#panic