¡Sorpréndeme!

Richa Chadha के Tweet पर मचा बवाल, General Upendra Dwivedi ने ऋचा को बताया थर्ड ग्रेड Actross

2022-11-24 22 Dailymotion


उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है। और इसके बाद ऋचा चड्ढा के इसी ट्वीट पर बवाल मचा गया। हालांकि ऋचा चड्ढा ने अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया है और उन्होने माफ़ी भी मांग ली है। उन्होंने एक ट्वीट कर माफ़ी मांगते हुए लिखा की ट्वीट से मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था. मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया. अगर किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे.

#RichaChadha #twitter #indianarmy #UpendraDwivedi #controversialstatement #controversy #hwnews