हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र के डाहर गांव में आराध्य देव शैटीनाग को समर्पित बूढ़ी दिवाली बुधवार रात को धूमधाम के साथ मनाई गई। देव परंपरा व मान्यता के अनुसार मशालें व अश्लील जुमलों से भूत-पिशाच भगाए गए। यहां बूढ़ी दीवाली हर साल मनाई जाती है।
#amarujalanews #himachalnews #shimlanews