¡Sorpréndeme!

जमीन में गड़बड़ करने वालों को लटका दूंगा और नौकरी खा लूंगा- शिवराज सिंह चौहान

2022-11-23 126 Dailymotion

खंडवा के पंधाना में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान जमीन में गड़बड़ करने वालों पर सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन में गड़बड़ करने वाले और भटकाने वालों को मैं लटका दूंगा और नौकरी खा लूंगा। मध्यप्रदेश में अफसरों की मनमानी नहीं चलने दूंगा। सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट में ये व्यवस्था की गई है कि पटवारी और बीट गार्ड हर साल गांव में आकर ग्रामसभा के बीच खसरे, नक्शे और बी1 की नकल रखेंगे और यह बतायेंगे कि कौन सी जमीन किसके नाम है।