¡Sorpréndeme!

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस से डरी बीजेपी! क्या इसलिए साथ निभाने आया भारतीय किसान संघ?

2022-11-23 574 Dailymotion

खाद के लिए कतार में लगे किसानों की मौत के प्रदेश सरकार सकते में है... यह मामला तूल पकड़े और कांग्रेस इसे भुना पाए उससे पहले भारतीय किसान संघ ने मुद्दा लपक लिया है और प्रदर्शन भी कर दिया है.... ये वाकई किसानों की परेशानी सुलझाने का तरीका है या फिर सरकार की कोई रणनीति है... इस सवाल की जरूरत क्यों पड़ी, ये जानने के लिए देखिए न्यूज स्ट्राइक....