¡Sorpréndeme!

Gujarat चुनाव में BJP को क्यों पड़ रही PM Modi की ज्यादा रैलियों की जरुरत,Congress-AAP से कड़ी टक्कर

2022-11-23 320 Dailymotion

#gujarat #pmmodi #bjp
Gujarat चुनाव में BJP को क्यों पड़ रही PM Modi की ज्यादा रैलियों की जरुरत। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए अब एक हफ्ते का समय बचा है। एक दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है और आठ दिसंबर को मालूम चलेगा कि क्या गुजरात की सत्ता पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहेगा या फिर कांग्रेस और आम में से कोई एक बाजी मार लेगा।