बीते सोमवार देरशाम धरनास्थल पर पहुंचे अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी और मां सोनी देवी मंगलवार को भी धरना स्थल पर बैठे रहे। बेटी की याद में मां सोनी देवी के आंसू नहीं थम रहे थे, हर कोई उन्हें ढांढ़स बंधा रहे थे। वीरेंद्र भंडारी ने मातृ शक्ति से अनुरोध करते हुए कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता, तब तक वह धरना स्थल पर उनका साथ दें। उनके कंधे से कंधा मिलाएं। तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।