फैसल शेख (Faisal Shaikh) उर्फ फैजू को सोशल मीडिया पर मिस्टर फैजू के नाम से जाना जाता है। इन दिनों फैजू डांस शो झलक दिखलाजा 10 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। हाल ही उन्हें फिल्मसिटी में झलक दिखलाजा 10 के सेट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए दिल छू लेने वाली बात कही है। #NoraFatehi #JhalakDikhhlaja #JhalakDikhhlaja10