¡Sorpréndeme!

Gujarat Assembly Election में BJP के उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

2022-11-22 1,401 Dailymotion


गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण में और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग है. 8 दिसंबर को चुनाव के फैसले आ जाएंगे और इस बार के चुनाव के लिए हर दल पूरी ताकत के साथ प्रचार कर रहा है क्यूंकि आम आदमी पार्टी ने एंट्री लेकर इस बार के चुनाव को त्रिकोणीय चुनाव बना दिया है। राजनीतिक दलों का नामांकन का पर्चा दाखिल करने के साथ ही प्रत्याशियों का बही-खाता भी सामने आ रहा है। इस बार के चुनाव में सात अरबपति मैदान में उतरे है, जिनमें से पांच भाजपा और दो कांग्रेस के हैं।

#gujaratelection2022 #bjpcandidates #congress #gujarat #candidate #electioncommission #narendramodi #amitshah #rahulgandhi #hwnews