¡Sorpréndeme!

आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है करैरा की जनता

2022-11-22 59 Dailymotion

करैरा विधानसभा सीट भी दलबदल सीट है और यहां भी 2020 में उपचुनाव हो चुका है... 2018 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के जसवंत जाटव ने चुनाव जीता था.. और जसवंत जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आ गए... बीजेपी ने टिकट दिया लेकिन उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की जिन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है उसमें करैरा भी है और प्रागीलाल जाटव ने जसवंत जाटव को पटखनी दे दी..2023 मेों जनता किसे मत देकर चुनेगा विधायक आर किसे मिलेगा विपक्ष में बैठने का जनादेश जानने के लिए देखिए..