¡Sorpréndeme!

Gujarat Election 2022: 7 साल की Adhyaba Jadeja ने कैसे बना लिया PM Narendra Modi को अपना Fan

2022-11-22 37 Dailymotion

PM Modi Youngest Fan: गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोरशोर से प्रचार के लिए उतर चुके हैं। इस दौरान उनके हजारों फैन अपने नेता के दीदार के लिए बेताब नजर आए, मगर एक फैन ऐसी भी थी, खुद पीएम मोदी जिसके दीवाने बन गए। इस फैन की उम्र महज 7 साल है। नवसारी की रहने वाली अध्याबा जडेजा अपनी कविताओं के किसी का भी दिल जीत लेती हैं। जब अध्याबा ने पीएम मोदी के सामने कविताएं सुनानी शुरु की, तो प्रधानमंत्री के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

#Narendramodi #AdhyabaJadeja #gujratelection2022