¡Sorpréndeme!

रैपर किंग के लाइव कॉन्सर्ट में बवाल,लोगों ने स्टेज पर फेंकी बोलतें, बाउंसर्स ने बरसाएं लाठी

2022-11-21 54 Dailymotion

आयोजकों ओर से महंगी, विदेशी शराब और बीयर परोसी गई थी। बाकायदा काउंटर से औसत से भी ज्यादा रेट पर शराब दी जा रही थी। युवाओं ने गाने का लुत्फ लेते हुए जमकर घूंट लगाए। फिर नशे में बोतल, बीयर केन और गिलास भीड़ की तरफ उछालते रहे। बोतलें सिंगर किंग को भी जा लगीं।