¡Sorpréndeme!

Chhattisgarh : नक्सलियों का उत्पात, बस-मोबाइल टावर जलाया, कल कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव बंद बुलाया

2022-11-21 43 Dailymotion

Chhattisgarh के कांकेर में एक बार फिर से नक्सली सक्रिय हो गए हैं। करीब 20 दिन पहले हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। इसके विरोध में सोमवार सुबह भी नक्सलियों ने आकमेता में एक मोबाइल टावर बम से उड़ा दिया। वहीं कोयलीबेडा में जेसीबी और ट्रैक्टर को भी जला दिया है...

#Naxalite #Chhattisgarhnews #kankeraagjani