¡Sorpréndeme!

Sanjay Raut का BJP पर निशाना कहा- भाजपा Shivaji Maharaj का खुलेआम अपमान कर रही है

2022-11-20 30 Dailymotion


महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शिवाजी पर टिप्पणी कर विवादों में आ गए. अब इसी मसले पर शिव सेना नेता संजय राउत ने उन्हें हटाने तक की मांग कर डाली. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की भी मांग की. मीडिया से बात करते हुए, राउत ने शिंदे से पूछा कि क्या उनके पास "स्वाभिमान" है जिसका उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करते समय हवाला दिया था.

#sanjayraut #maharashtra #bhagatsinghkoshyari #shivsena #chhatrapatishivajimaharaj #MVA #devendrafadnavis #hwnews