¡Sorpréndeme!

सतना में भूतों और जवानों ने की मनरेगा मजदूरी, अंगूठा लगा कर भुगतान भी लिए

2022-11-20 9 Dailymotion

सतना जिले के मेहुती ग्राम पंचायत का मामला। इस ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो में भूतों ने मजदूरी की। इतना ही नही देश की सरहद में तैनात सेना के जवान मनरेगा मजदूर बन गए। ग्राम पंचायत मेहुती में पिछले 3 साल में हुए तालाब गहरीकरण, मेड़बंधान, और सड़क निर्माण में मृत व्यक्तियों और सेना के जवानों के मस्टररोल जारी कर मजदूरी भुगतान कराया गया।