Kishangarh : उपखंड अधिकारी ने हटवाए बाजार से अस्थाई अतिक्रमण
2022-11-20 2 Dailymotion
मदनगंज-किशनगढ़. बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उपखंड अधिकारी ने रविवार को सुबह मुख्य बाजार का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर परिषद की टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान और लगाए पोस्टर व बैनर भी जब्त किए।