सतना में रोजगार सहायक ने पूरे परिवार को बनाया मजदूर, घोटाले में पत्नी को भी किया शामिल
2022-11-20 16 Dailymotion
इटमा कोठार में मनरेगा घोटाला सामने आया है। रोजगार सहायक ने अपने पूरे परिवार को कागजी मजदूर बना डाला। रोजगार सहायक ने अपनी पत्नी को भी इस घोटाले में शामिल किया। पत्नी के नाम से फर्जी वेंडर दुकान बनाकर पंचायत दर्पण से बिल लगाकर रुपए निकाला है।