¡Sorpréndeme!

Terrorist Harvinder Singh Rinda की पाकिस्तान में मौत, Moosewala हत्याकांड में था अहम हाथ

2022-11-19 3 Dailymotion

Terrorist Harvinder Singh Rinda Dead: पाकिस्तान में पनाह लिए मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा की नशे की ओवरडोज के कारण शुक्रवार को मौत हो गई। रिंदा को लाहौर के एक अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन तबियत अधिक खराब होने के चलते उसे सैनिक अस्पताल शिफ्ट करना पड़ा। यहां भी चिकित्सक उसकी जान नहीं बचा सके और उसकी मौत हो गई।