¡Sorpréndeme!

MOOD_OF_MP_CG2022: आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है इंदौर-3 की जनता

2022-11-19 1 Dailymotion

इंदौर विधानसभा क्रमांक-3 एक बेहद अहम सीट मानी जाती है... यहां से कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विधायक हैं... आकाश अपनी 'बल्लेबाजी' वाली कार्यशैली को लेकर नेशनल मीडिया में छा गए थे...तब पीएम मोदी ने भी नाराजगी जाहिर की थी..2018 में आकाश के सामने कांग्रेस के अश्विन जोशी चुनाव लड़े थे जो कि 2003 और 2008 का चुनाव जीतने में भी कामयाब रहे... 2023 में जनता किसे चुनेगी और कौन होगा विधायक जानने के लिए देखिए