लो-फ्लोर बसों में किराए को लेकर अक्सर स्टूडेंट्स और कंडक्टर में हो रहा विवाद, प्रशासन बेखबर
2022-11-18 4 Dailymotion
जयपुर सिटी टांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की लो फ्लोर बसों में अक्सर परिचालक और यात्रियों के बीच विवाद होता है। दरअसल, यह झगड़ा स्टूडेंट्स के साथ स्टूडेंट कन्सेशन को लेकर होता है। इसका कारण है नियमों में अस्पष्टता।