¡Sorpréndeme!

Mainpuri By-Election: Akhilesh Yadav को मिला Shivpal Singh Yadav का साथ । Dimple Yadav । UP News

2022-11-18 3,771 Dailymotion

#mainpuri #akhileshyadav #shivpalyadav
Mainpuri By-Election: Akhilesh Yadav को मिला Shivpal Singh Yadav का साथ । Dimple Yadav । अखिलेश यादव एवं मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने गुरुवार को सैफई में शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान उन्होंने उपचुनाव में समर्थन मांगा। इस मुलाकात के बाद पसीजे शिवपाल ने भावुक अपील करते हुए डिंपल को जिताने का आह्वान किया।