आंध्रप्रदेश के गुडूर इलाके में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. हालांकि आग के फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई थी. आग की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
#andhrapradesh #fire #train #NavjeevanExpress #trainfire #india #indianrailways #hwnews