Drishyam 2 review: 2 अक्टूबर की तारीख महात्मा गांधी के जन्मदिन के साथ-साथ अजय देवगन की शानदार फिल्म 'दृश्यम 1' के लिए भी याद रखी जाती है। फिल्म में विजय सालगांवकर बने अजय देवगन अपने परिवार को बचाने के लिए 2 अक्टूबर के दिन ही जाल रचता है। फिल्म की कहानी ने अपना ऐसा जादू चलाया कि आज भी इसका एक-एक सीन दर्शकों के जहन में जिंदा है। फिल्म के फर्स्ट पार्ट के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। ऐसे में 'दृश्यम 2' से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। परिवार को बचाने के लिए दुनिया की नजरों में खुदगर्ज कहलाने वाला विजय क्या अपनी हदें पार कर जाएगा? आइये इन्हीं सवालों पर से पर्दा उठाते हैं।