¡Sorpréndeme!

Madhya pradesh: विवादों में 'मंदिर' की आकृति वाला Kamalnath का Cake, Chirag Paswan का BJP को झटका

2022-11-17 1 Dailymotion


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक सोशल मीडिया पर तेजी से हनुमान की फोटो मंदिर की आकृति जैसा बना केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा ,है जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है .पूरा मामला यह है कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक दिन पहले ही केक काटकर जन्मदिन मना दिया. कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है. लेकिन हनुमान की फोटो लगा मंदिर की आकृति की तरह केक तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है .

#BJP #congress #rahulgandhi #bharatjodoyatra #savarkar #bihar #nda #hwnews