Morena के रूनीपुर गांव में बाघ के हमले से एक पत्रकार घायल हो गया। रुनीपुर गांव में मोहन नाम का एक बाघ घुस आया है। बाघ की कवरेज करने के लिए जब एक पत्रकार पहुंचा तो बाघ ने पत्रकार पर हमला करके पत्रकार को घायल कर दिया। इसके बाद गांव के ही एक घर में बाघ घुस गया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। अब बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि घायल पत्रकार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।