¡Sorpréndeme!

Baghpat News : खटारा बसों में बच्चों को स्कूल भेजने से अभिभावकों ने किया इनकार, भारी हंगामा

2022-11-17 92 Dailymotion

Uttar Pradesh के Baghpat में कस्बा अमीनगर सराय के अभिभावकों ने बच्चों को खटारा बस में स्कूल भेजने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को कस्बे में बच्चों को लेने पहुुंची शीशा टूटी निजी स्कूल की बस से बच्चों को उतारकर चालक को वापस भेज दिया। उन्होंने मानक पूरे न करने तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की चेतावनी दी है।

#baghpat_news #schoolbus #khatarabus