¡Sorpréndeme!

वन गुर्जर के डेरे में आग लगी, घरेलू सामान जलकर हुए राख

2022-11-16 36 Dailymotion

बेहट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायेपुर की नूर बस्ती में पूर्वी यमुना नहर के किनारे स्थित एक वन गुर्जर परिवार के डेरे (फूंस के घर) में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई। उनका सभी घरेलू सामान जल गया है। ग्रामीणों की भीड़ ने आग पर काबू पाया।