¡Sorpréndeme!

कमलनाथ ने काटा हनुमानजी का फोटो लगा केक, सीएम शिवराज बोले- इनका भक्ति से कोई लेना देना नहीं

2022-11-16 30 Dailymotion

मध्यप्रदेश की पॉलिटिक्स में अब केक पर कलह होने लगी है। दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हनुमानजी का फोटो लगा केक काटते नजर आ रहे हैं। वीडीयो सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे भगवान का अपमान बताया है। सीएम शिवराज ने कहा कि- कमलनाथ बगुला भगत है, इनका हनुमान जी की भक्ति से कोई लेना देना नहीं है। वहीं मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को नास्तिक बताया है।