आगरा शमसाबाद रोड स्थित ग्राम श्यामों में आज नहर पर स्थित एक स्व बालाजी के खेत के पास एक बोरिंग में सांड गिर गया ।तो ग्रामीणो ने एकत्रित हो कर रस्से की मदद से बाहर निकाला ।तब सांड की जान मे जान आई ।