चुनाव हारने और सपा से अलग होने के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर लगातार हमलावर हैं। यहाँ तक की उन्होंने अखिलेश को ऐसी कमरे से बाहर निकलकर लोगों के बीच जाने तक के लिए कह डाला था। जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर अखिलेश यादव ने भी उनको नसीहत न देने की सलाह तक दे डाली थी।
#akhileshyadav #dimpleyadav #mainpuribyelection #amarujalanews